यहां हम आपको अक्तूबर 2022 की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों के बारे में बता रहे हैं जिसमें मारुति सुजुकी के 7 मॉडल, टाटा से 2 और ह्यूंदै का 1 मॉडल शामिल है। महिंद्रा की कोई भी कार टॉप-10 की सूची में अपनी जगह नहीं बना पाई।



इस साल का त्योहारी सीजन भारत में कार निर्माताओं के लिए खुशियां लेकर आया क्योंकि ऑटोमोटिव उद्योग ने साल-दर-साल बिक्री में 29 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की। अक्तूबर 2022 में कुल 3,36,298 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 2,60,162 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मारुति सुजुकी ने 41.73 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी बादशाहत को बरकरार रखा। इसके बाद ह्यूंदै, टाटा और महिंद्रा ने क्रमशः 14.27 प्रतिशत, 13.45 प्रतिशत और 9.60 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की।



अक्तूबर महीने में कुल 21,260 यूनिट्स की बिक्री के साथ Maruti Alto (मारुति ऑल्टो) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। अक्तूबर 2021 में हैचबैक ने 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, जब उसने 17,389 यूनिट्स की बिक्री की थी। हाल ही में, कंपनी ने ऑल्टो K10 न्यू जेनरेशन को 3.99 लाख रुपये से 5.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज में लॉन्च किया है।

Post a Comment

और नया पुराने